जयपुर गश्त व्यवस्था को साफ चुनौती, रात में महेश नगर व सोडाला थाना इलाके के करीब आधा दर्जन दुका
जयपुर गश्त व्यवस्था को साफ चुनौती, रात में महेश नगर व सोडाला थाना इलाके के करीब आधा दर्जन दुकानों में हुई लूट। लूट से गुस्साए लोग उठाया पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल। चोर दुकानों का ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान ले गए। और दुकाने जाग की वजह से बच गयी।
एएसआइ चिरंजी लाल ने बताया कि बदमाशों ने सब्जी, परचून, मोबाइल सहित अन्य दुकानों के ताले तोड़े है। दुकानों से गए सामान की जानकारी दुकानदारों से ली जा रही है। घटना के बाद दुकानदार जमा हो गए थे उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। यह घटना रात करीब चार बजे की है। इसके बाद बदमाशों ने अजमेर रोड पर भी दो दुकानों को निशाना बनाया , लेकिन यहां पर भी जाग हो गई ।
इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। अलसुबह करीब पांच बजे सोडलाा थाना पुलिस को अजमेर रोड पर पंतजली व एक अन्य दुकान का ताला टूटने की सूचना मिली। पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाए है। फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश नजर आ रहे है। इसमें बाइक पर दो बदमाश नजर आ रहे है बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा है। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।