Rajasthandhara

कोहरे के चलते राजस्थान में फ्लाइटो को उड़ान भरने में हो रही देरी

कोहरे के चलते राजस्थान में फ्लाइटो को उड़ान भरने में हो रही देरी

नए साल के टीएसरे दिन भी नहीं मिली प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत, हालांकि बुधवार को प्रदेश का पा


Description


नए साल के टीएसरे दिन भी नहीं मिली प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत, हालांकि बुधवार को प्रदेश का पारा माइनस से बाहर आ गया था, जिसके बाद प्रदेश में गुरुवार को सुबह कोहरा छाया रहा जिसके चलते वहां चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा कुछ फ्लाइट को भी उड़ने में देरी हुई, वही माउंट आबू में पारा 3.0 डिग्री और फतहेपुर में पारा 2.2 रिकॉर्ड किया गया राजधानी जयपुर के तापमान में भी कमी आयी यहाँ का तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया |  


फ्लाइटो को उड़ान भरने में हो रही देरी 

अधिक कोहरे के चलते जयपुर से वाराणसी वाली फ्लाइट भी लगभग 45 मिनट देरी से उड़ान भरी, अगर मौसम विभाग की माने तो अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ में अगले 48 घंटो में शीतलहर चलने और बारिश होने की संभावना जताई 


स्कूलों के समय में भी की गयी कटौती 

ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर जगरूप सिंह ने सभी सरकारी स्कूल व् गैर सरकारी स्कूलों के समय में किया बदलाव अब स्कूल सुबह 8 बजे की बजाय 10 बजे खुलेंगे


Write a review

Note: HTML is not translated!
   Bad           Good